PATNA : मोतिहारी में जहरीली शराब पीने इस मरने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार के ज़हरीली शराब से हुई मौत को लेकर 4 लाख के मुआवज़े के एलान के बाद सियासत हुई शुरू हो गई है। जिसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बड़ा बयान सामने आ रहा है। बता दें सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए बोले कि सीएम नीतीश कुमार को ज़हरीली शराब से हुए मौत के बाद उनको इस्तीफ़ा देनी चाहिए।
इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के अधिकारी पर कड़ी करवाई करने की जारूरत है। और सरकार हर मामले में पलटी मारने का काम कर रही है। बिना सर्वदलीय बैठक बुलाकर बदलाव करना यह दिखाता है की सरकार क़ानून में भी पलटी मार रही है। डीजीपी,गृह सचिव और मुख्य सचिव पर करवाई कि जाएँ।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट