रांची : भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को शनिवार को रिम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्पताल से बाहर निकलने पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में दीपक प्रकाश ने रिम्स के सभी चिकित्सकों-स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की.
उन्होंने अस्पताल में मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव, मिथिलेश ठाकुर, बन्ना गुप्ता, पार्टी सांसद-विधायकों और तमाम नेताओं-कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. दीपक प्रकाश हरमू हाउसिंग स्थित अपने आवास पहुंच गए है.
गौरी रानी की रिपोर्ट