द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल ने आज पटना बिहार प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करके कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया है. उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. संजय जायसवाल ने कहा कि हम राहुल को पोस्ट के माध्यम से भागवत गीता भेज रहे हैं. अगर बड़ी वाली भागवत गीता पढ़ पाने में असमर्थ है तो पॉकेट बुक भी भेज रहे हैं, जिसे वह पढ़े और उन्हें सद्बुद्धि आए. वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह राहुल पहले ऐसे ब्राह्मण है जो बिना उपनयन संस्कार के जनेऊ धारी पंडित हो गए.
सजय जायसवाल ने आगे कहा कि राहुल गांधी गीता को पढ़कर हिंदू धर्म को सही से जाने. राहुल ने कहा था कि हिंदू सही है हिंदुत्व सही नहीं है. राहुल गांधी का यह उदाहरण गलत है, इसलिए मैं उन्हें भेट कर रहा हूं. कांग्रेस हाल के दिनों में सोची समझी साजिश के तहत हिंदुत्व सवाल खड़ा कर रही है. कांग्रेस की तरफ से यह बयान दोनों आतंकियों से खरीदा नहीं हिंदू से खतरा है.
भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी एक ऐसे हिंदू हैं जिन्होंने जने बिना उपनयन के जनेऊ धारण किया है. हिंदू खुद को कोई भी बताएं हम उसे हिंदू मानते हैं. राहुल गांधी को भी हम हिंदू मानते हैं, चाहे उनकी मां ईसाई हो और पिता पारसी. हिंदू को हिंदुत्व से अलग करना एक माता को मातृत्व से अलग करने जैसा काम होगा. यह काम कर राहुल देश में हिंदुत्व को लेकर एक बड़ी साजिश कर रहे है. कांग्रेस के गलतियों के कारण जिन्ना पाकिस्तान के लिए स्वतंत्रता सेनानी है.
वहीं पूर्णिया में अपराधिक घटना के मामले पर संजय जयसवाल ने कहा कि बिहार में अपराधिक घटनाओं पर सरकार गंभीर है. अपराधियों पर बिहार में सरकार कार्रवाई करती है. पहले की सरकार में मुख्यमंत्री आवास से मैनेज करने के लिए फोन जाया करता था.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट