द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीति गलियारे से एक खबर आ रही है. जदयू प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल पहुंचे हैं. जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से मुलाकात कर रहे हैं. बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव जदयू कार्यालय में अचानक पहुंचे हैं. बता दें कि जदयू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद आरसीपी सिंह को बधाई व शुभकामनाएं दी जा रही है. मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर अन्य विषय पर इस मुलाकात में बात हो सकती है. एमएलसी सीट के उपचुनाव को लेकर भी बात की जाने की संभावना जतायी जा रही है.
आरसीपी सिंह ने कहा कि वो हमें सम्मानित करने आए हैं तो क्या हम सड़क पर बात करें, ये अपने संस्कार में नहीं है. मंत्रिमंडल का विस्तार बहुत बड़ा इश्यू नहीं है. हमलोग के बीच बराबर संवाद कायम है और उचित समय पर ये हो जाएगा. मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार है वो सबो से बातचीत कर सही समय पर विस्तार करेंगे. अरुणाचल प्रदेश में जो हुआ हमें किसी बात का कोई दुख नहीं, हमलोग हमेशा प्रसन्न रहते हैं. जीतन राम मांझी के मांग पर इनका कहना है कि हम चारों दल में बहुत अच्छी तालमेल है और जो भी बाते होगी हम सभी आपस में मिल बैठकर तय कर लेंगे.
वहीं बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि चुनाव के बाद आज मेरा बिहार आना हुआ था. हम सभी लोगों के लिए विशेष अवसर भी था. आरसीपी सिंह को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. अपनी पार्टी की ओर से मैं उन्हें शुभकामनाएं और बधाई देने आया था. उनका एक लंबा प्रसाशनिक अनुभव के साथ-साथ संगठन का अनुभव भी है. आरसीपी सिंह जिस प्रकार राम मनोहर लोहिया के दर्शन और विचारों को लेकर काम करते हैं. उनको शुभकामनाएं व्यक्त करने के लिए मैं उनको बधाई देने के लिए और हमारा और जदयू के एक विशेष हम वीआईपी पार्टी का जो गठबंधन हैं.
ये सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में जिस प्रकार से वैक्सीन का आज पूरे देश में टीकाकरण का जो विषय शुरू हुआ है. हमने भी जो अपने संकल्प पत्र में वादा किया था. उसको पूरा करते हुए कोरोना मुक्त बिहार के लिए 12 करोड़, बिहारवासियों के जीवन को सुधारने के लिए जो एनडीए सरकार कर रही है. उसको लेकर हम पूरे पांच साल पूरी निष्ठा के साथ जनता के साथ कार्य करते रहेंगे.
वहीं मंत्रिमंडल विस्तार पर इनका कहना था कि उपयुक्त समय पर सब हो जाएगा. पूरा शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री के संपर्क और चर्चा में है. उपयुक्त समय पर इसका निर्णय हो जाएगा. सरकार ने अपने कैबिनेट में जिस दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ कोरोना के विषय पर जिस प्रकार पूरे देश में पहली कैबिनेट मीटिंग का कदम उठाया वो स्वागत योग्य है. इस बात को दर्शाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए सरकार जनता के सेवा के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. आपके माध्यम से मैं पुनः आरसीपी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट