द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है. सभी बड़ी और छोटी पार्टीयां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है. बिहार में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. पहले चरण के नामांकन का आखिरी तारीख आठ अक्टूबर को है. बिहार में पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव होना है.
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी ने पटना जिले के सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पटना जिले की सीटों पर बीजेपी ने जिन नामों पर मुहर लगाई है. उनमें संजीव चौरसिया (दीघा), नितिन नवीन (बांकीपुर), अरुण सिन्हा (कुम्हरार), नंदकिशोर यादव (पटना साहिब), ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (बाढ़), रणविजय सिंह (बख़्तियारपुर), आशा सिन्हा (दानापुर) और अतुल कुमार (बिक्रम) के नाम शामिल हैं. भाजपा और जदयू आज अपने सभी सीटों की घोषणा कर देंगे.