PATNA : जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार के ने बोला बिहार में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। इसको लेकर बिहार में सियासत तेज है। इतना ही नहीं इन सबको लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द सिंह ने कहा कि बिहार में कौशलेंद्र कुमार ने ,नीतीश कुमार को भी कहा कि हिंदुओं को रहने पर ही प्रतिबंध लगा दें।
अरविन्द सिंह ने साफतौर पर कहा कि इस तरह का बयान गैर जिम्मेदाराना है। ये बड़ा दुर्भाग्य बात की है। इतना ही नहीं मेरा दृढ़ विश्वास है कि अगर बजरंग दल जैसा कोई संगठन अच्छा काम करेगा तो हम उसकी सराहना करेंगे, लेकिन अगर इस संगठन के लोग गलत कामों में शामिल होते हैं तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट