नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. इसमें 63 उम्मीदवारों का एलान किया गया. इसमें बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का भी नाम है. इसके अलावा लोकसभा सांसद निसिथ प्रामाणिक और स्वपन दास गुप्ता को भी टिकट दिया है. स्वपन दास गुप्ता राज्यसभा के सांसद हैं.
राजीव बनर्जी को भी टिकट
वहीं टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले राजीव बनर्जी को डोमजूर सीट से टिकट दिया गया है. इसके साथ ही अलीपुरद्वार से अशोक लहरी, चण्डीताला से अभिनेता यशदास गुप्ता, बिहाला ईस्ट से पायल सरकार, क़स्बा से डॉ इंद्रनील खान, हावड़ा स्यामपुर से अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती, चुचुड़ा से लॉकेज चटर्जी, सोनारपुर साउथ से अंजना बासु और हावड़ा दक्षिण से रनती देव सेन गुप्ता को टिकट दिया है.
बसंती सीट से रमेश माजी, कुलतली सीट से मिंटू हलधर, कुलपी से प्रणब मल्लिक, रैदिघी से शंतनु बपली, मंदिरबाजार से दिलीप जाटुवा, जोयनगर से रोबिन सरदार, कैनिंन पश्चिम से अर्नाब रॉय, कैनिंग पुरबा से कालीपद नस्कर, बरूईपुर पश्चिम से देबापम चट्टोपाध्याय, मगराहत पुरबा से चंदन नस्कर, मगराहत पश्चिम से मानस साहा, डायमंड हार्बर से दिपक हल्दर, सतगछिया से चंदन पॉल दास, बिष्णुपुर से अग्निश्वर नस्कर, उलूबेरिया उत्तर से चिराब बेरा को टिकट मिला है.
200 से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी-अरुण सिंह
बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है. उन्होंने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 200 से ज्यादा सीट जीतने वाली है.