द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में मंगलवार को बिहार एनडीए की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस किया गया था. जिसमें सूबे के मुखिया नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, राज्य प्रभारी भूपेंद्र सिंह यादव, चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, मंत्री प्रेम कुमार, आरसीपी सिंह सहित दोनों पार्टियों की ओर से कई बड़े नेता इस प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे.
आपको बता दें कि 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में जदयू 122 सीटों पर जबकि भाजपा 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जदयू ने अपने कोटे से सात सीट हम को दिए हैं. इस प्रेस कांफ्रेंस में कहा गया कि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को बीजेपी अपने कोटे से सीट देगी.
दरअसल, बीजेपी ने पहले चरण के चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. वहीं 121 सीटों का नाम भी जारी कर दिया है. बिहार में पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव 28 अक्टूबर को होना है. पहले चरण में एनडीए की तरफ से जदयू (38), भाजपा (27) और हम (छह) सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
बीजेपी के 27 उम्मीदवारों की सूची
बोधगया-हरि मांझी
गया शहर-प्रेम कुमार
वजीरगंज-वीरेन्द्र सिंह
रजौली-कन्हैया कुमार
हिसुआ-अनिल सिंह
वारसलीगंज-अरूणा देवी
जमुई-श्रेयसी सिंह
आरा-अमरेन्द्र प्रताप सिंह
तरारी-कौशल कुमार सिंह
शाहपुर-मुन्नी देवी
रामगढ़-अशोक सिंह
मोहनिया-निरंजन राम
भभुआ-रिंकी रानी पांडेय
चैनपुर-बृजकिशोर बिंद
डिहरी-सत्यनारायण सिंह यादव
काराकाट-राजेश्वर राज
गोह-मनोज कुमार शर्मा
औरंगाबाद-रामाधार सिंह
गुरूआ-राजीव रंजन दांगी
कहलगांव-पवन कुमार यादव
बांका-रामनारायण मंडल
कटोरिया-निक्की हेम्ब्रम
मुंगेर-प्रणव कुमार यादव
लखीसराय-विजय कुमार सिन्हा
बाढ़-ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ज्ञानू
विक्रम-अतुल कुमार
बढ़हारा-राघवेन्द्र प्रताप सिंह
