PATNA : बड़ी खबर पटना से आ रही है। जहां अचानक विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई। बता दें कि कहीं ना कहीं बीजेपी आज विरोध करने विधानसभा पहुंची है। क्योंकि एक तरफ केंद्र में नए संसद भवन का उद्घाटन होने से ठीक पहले कई विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही है तो वहीं दूसरी ओर विधानमंडल के एक्सटेंशन भवन पर लगे शिलापट का विरोध करने बीजेपी पहुंची है।
बता दें नया एक्सटेंशन भवन पर लगे शिलापट पर राज्यपाल का नाम नहीं है और राज्यपाल के द्वारा उसे उद्घाटन ना करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कराई गई थी। जिसको लेकर आज बीजेपी ने उसे आईना दिखाने के लिए यानी कहीं न कहीं बिहार सरकार को आईना दिखाने के लिए विरोध करने पहुंच गई है। बताते चलें कि 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन होना है। तो वहीं विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही है कि उसे राष्ट्रपति से उद्घाटन कराया जाए।
लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इसे उद्घाटन कराया जा रहा है। ऐसे में तो उसको लेकर यह दोनों बातों को तुलना करते हुए बीजेपी आज पहुंची है। वहीं इसको देखते हुए खासतौर पर विधानसभा में सुरक्षा चाक-चौबंद कर दिए गए हैं। कई पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और काफी संख्या में विधानसभा को पूरी तरीके से सुरक्षा के घेरे में रखा गया है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट