PATNA : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें मोतिहारी में जहरीली शराब से कुल 38 लोगों के मरने की खबर आ रही है। इसको लेकर सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि , उनके प्रति आंसू बहाने के बजाय उनके प्रति दुख प्रकट करने के बजाय नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अतीक अहमद की मौत के बाद दोनों को लगता है कि कोई सगा मर गया है।
मोतिहारी में मरने वालों को मुआवजे मिलने वाला है। लेकिन बिहार सरकार ने जिनकी आंखों की रोशनी चली गई जो अभी तक बीमार हैं। उनके लिए अभी तक किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है। और मुआवजे की प्रक्रिया भी इतना पेचीदा बना दिया गया है की पहले अस्पताल में भर्ती कराया जाए। जरा विक्रेता का नाम बताया जाए ऐसी ऐसी शर्ते लगा दी गई है। इसमें पोस्टमार्टम के अलावा अधिकांश लोगों को कोई सहायता नहीं मिल पाएगी।
साथ ही साथ सुशील कुमार मोदी ने कहा 2016 से जब से शराबबंदी कानून बना उसी साल मुआवजा मिलना चाहिए था। 2016 से 2017 में मरे 18 19 20 में मरे सरकार 5 साल 6 साल हो गया और जिसका परिवार उजड़ गया। जिन लोगों को मुआवजा दिया जाए उन लोगों को ब्याज सहित मुआवजा मिलना चाहिए। जिनका शराब बंदी कानून बनने के बाद मृत्यु हुई है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट