द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए नेताओं का नामांकन के बाद अब चुनावी प्रचार पर फोकस है. भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा रविवार को गया में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे जो बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता की पहली जनसभा होगी. सभी दलों के स्टार प्रचारकों की सूची भी सामने आ गई हैं.
सीटों का बंटवारा अभी भी चुनौती
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजद और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा अभी भी चुनौती बना हुआ है. दूसरे फेज की 94 सीटों में से 80 सीटें इन दलों के लिए रखी गई है. बाकी की 14 सीटें वाम दलों के कोटे की हैं. सीटों के चयन को लेकर राजद और कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. तीन सीटें ऐसी हैं, जिनको लेकर आम राय नहीं बन पाई है. राजद सूत्रों के मुताबिक रात तक इस मामले में समाधान हो जाएगा.
नड्डा आज बिहार में, गया में करेंगे रैली
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा रविवार को गया में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे जो बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता की पहली जनसभा होगी. भाजपा प्रवक्ता संजय मयूख ने बताया कि नड्डा राज्य के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वह गया में जनसभा को संबोधित करने से पहले पटना के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे और जेपी निवास भी जाएंगे जहां जयप्रकाश नारायण रहते थे.
नड्डा बाद में पटना में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करेंगे जिसमें जिलाध्यक्ष, सांसद, विधानसभा चुनाव उम्मीदवार और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. राज्य में तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान 28 अक्टूबर को होगा.