द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में जीत के लिए बीजेपी-जदयू ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी और जदयू के शीर्ष नेतृत्व पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए ताबड़-तोड़ चुनावी सभाएं कर रहे हैं. एक तरफ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सीएम नीतीश कुमार एक दिन में लगातार चार-चार चुनावी सभाएं कर रहे हैं वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी बिहार में चुनावी सभा पर सभा कर रहे हैं.
11 अक्टूबर को गया में जेपी नड्डा ने चुनावी सभा कर एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. वहीं आज शाहाबाद और मगध क्षेत्र में दो चुनावी रैलियां कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि राजनीति में भाषण देना और नारे लगाना बहुत आसान होता है. लेकिन गरीब जनता की सेवा वहीं कर सकता है, जिसका सीना 56 इंच का होता है.

नड्डा ने कहा कि मोदी जी ने राजनीति की संस्कृति बदल डाली है. 2014 के पहले चुनाव होते थे तो जाति और मजहब के आधार पर वोट बैंक की राजनीति की संस्कृति थी. मोदी जी के आने के बाद काम पर राजनीति हो रही है.
इसमें बिहार भी पीछे नहीं रहा और एनडीए की सरकार ने बिहार को आगे बढ़ाया है. 2015 में पीएम मोदी द्वारा घोषित किए गए एक लाख 25 हजार करोड़ के अलावा 40 हजार करोड़ रुपए दिए. बिहार में आज विकास की धारा बह रही है.