द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार बीजपी ने भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को लेकर बड़े स्तर पर कार्यक्रम की तैयारी कर रही है. राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा चार दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप-2021 का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डॉ. आलोक रंजन एवं जमुई से बीजेपी की विधायिका और शूटर श्रेयसी सिंह भी मौजूद रही. बता दें कि 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है.
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि इन आयोजनों से हमारी महिलाओं को बढ़ावा मिलेगा, वह आगे बढ़ेंगी. हमारी सरकार ने भी महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं. इस तरह के खेल महोत्सव से महिलाओं को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी.
वहीं कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री डॉ. आलोक रंजन झा ने कहा कि हमारी महिलाओं ने सरकार में काफी आगे बढ़ाने का काम किया है. जब देश का छठा खेल विश्वविद्यालय बिहार में बनेगा तो बिहार में भी खेलकूद की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि क्रीड़ा प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप से महिलाओं को और बढ़ावा मिलेगा. सरकार के साथ-साथ पूरे परिवार को महिला को आगे बढ़ाने के लिए ध्यान देना चाहिए.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट