द एचडी न्यूज डेस्क : 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही और महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की 23 अप्रैल की जयंती को लेकर बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई. इस बैठक में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और दीघा विधायक संजीव चौरसिया के अलावा कई नेता मौजूद रहे. बीजेपी की और से कार्यक्रम की भव्य बनाने की तैयारी चल रही है.
बिहार के आरा जिले के जगदीशपुर में 23 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा है, जिसकी तैयारियां भी सही चल रही है. बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बीजेपी पटना महानगर द्वारा स्वागत की पूरी तैयारी की जा रही है. जिसके लिए आज मीटिंग की गई. किस तरीके से उनका स्वागत होगा इन सभी की योजनाएं बनाई जा रही है.
आपको बता दें कि 23 तारीख को भारत के तिरंगे के साथ काफी संख्या में लोग खड़े रहेंगे, विजय उत्सव मनाया जाएगा. हम लोगों के लिए यह काफी बड़ी बात है क्योंकि बिहार एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने वाला है. इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं और बिहारवासियों में भी काफी उत्साह है. केंद्रीय गृह मंत्री पटना पहुंचेंगे व्यवस्थित ढंग से उनका स्वागत हो इसकी तैयारी कर ली गई है.
वहीं विधायक संजीव चौरसिया ने बताया कि आगामी वीर कुंवर सिंह की जयंती और विजयोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. बिहार विश्व रिकॉर्ड बनाएगा इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. पहली बार इस तरीके का कार्यक्रम होगा जब राष्ट्रीय ध्वज के साथ एक संदेश से पूरे विश्व को दिया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री को हम धन्यवाद देते हैं कि वह बिहार के जरिए भारत का भी नाम विश्व में शुमार करेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट