कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करने पर लेकर झारखंड सरकार द्वारा किए गए सजा के प्रावधान पर मुख्य विपक्षी बीजेपी की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई है। बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कहा कि झारखंड सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कैबिनेट की बैठक में लाए गए झारखंड संक्रामक रोग अध्यादेश के कुछ बिन्दुओं पर लिया गया निर्णय न्यायोचित प्रतीत नहीं होता है। बगैर मास्क पहने बाहर निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर भारी जुर्माना और कड़ी सजा का प्रावधान पूरी तरह अव्यवहारिक है। इसके अलावा भी कई बिन्दु पर पुर्नविचार करने की जरूरत है।