द एचडी न्यूज डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बागियों को बख्शने के मूड में नहीं है. पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के कारण एक-एक नेता को चुन चुनकर बाहर का रास्त दिखाया जा रहा है. आज भाजपा की ओर से प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, बिहार प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के अलावा कई और नेता मौजूद रहें. लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो रही है जो पार्टी के विरोध में जाकर दूसरे दल का प्रचार कर रहे हैं, या फिर दूसरे दल के टिकट पर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं.
मुख्यालय स्तर पर ऐसे नेताओं पर कार्रवाई की जा रही है. अबतक 44 छोटे-बड़े नेताओं को बीजेपी ने बाहर का रास्त दिखा दिया है. जिसमें अनिल कुमार, अजय प्रताप, इंदू कश्यप, उषा विद्यार्थी, राजेन्द्र सिंह, रामेश्वर चौरसिया, रवीन्द्र यादव, श्वेता सिंह, मृणाल शेखर, आशा देवी, भाई दिनेश, श्रीकांत निराला, शशि भूषण कुमार बब्लू, रामदेव महतो, व्यासदेव प्रसाद, कामेश्वर सिंह, तारकेश्वर सिंह, राणा सुधीर सिंह, ललन कुंवर और शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा का नाम शामिल है.
इसके अलावे मनोज कुमार सिंह, देवरंजन सिंह, रामानंद राम, राकेश ओझा, विजय कुमार गुप्ता, अजय कुमार सिंह, प्रदीप दास, राघव शरण पांडेय, विभाष चंद्र चौधरी, विश्वमोहन कुमार, किशोर कुमार मुन्ना, चंद्रभूषण ठाकुर, परमानंद ऋषिदेव, अमन पासवान, विजय साह, वीरेन्द्र चौधरी, प्रमोद चंद्रवंशी, जितेन्द्र स्वामी, राकेश कुमार सिंह, प्रो अजीत कुमार सिंह, संजय सिंह, रेणु कुमारी और चंद्रशेखर सिंह बबन और सुखदेव भगत को भी पार्टी से बाहर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि इस सूची में और नाम जुड़ने वाले हैं. जिस पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है. पार्टी नेताओं की माने तो ऐसे लोगों से पहले स्पष्टीकरण की मांग की गयी. जवाब से संतुष्ट नहीं होने के कारण इनपर कार्रवाई की गई है.