PATNA: कल दिनांक 30 जुलाई 2022 को प्रातः 10.30 बजे पटना हवाई अड्डे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगमन होगा।
पटना हवाई अड्डा से बेली रोड होते हुए पटना उच्च न्यायालय के पास बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर 11.40 में पुष्प अर्पित कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफ़िला गांधी मैदान के पास संपूर्ण क्रांति के प्रणेता जेपी की प्रतिमा तक जाएगी।
इसके बाद 1.45 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौर्या होटल में आयोजित ‘ग्राम संसद’ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे फिर 3.30 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगमन ज्ञान भवन में होगा, जहां वह एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद 4.00 बजे संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का उद्घाटन करेंगे। इस बात की जानकारी राकेश कुमार सिंह प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा बिहार द्वारा दी गई है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट