PATNA: पटना से सटे नौबतपुर के तरेत गांव में बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आने वाले हैं। इसको लेकर लगातार बिहार में कहीं विरोध तो कहीं उनका समर्थन किया जा रहा था। इस बीच उनके तय कार्यक्रम के अनुसार भूमि पूजन भी हो गया है। 12 अप्रैल को कलश यात्रा का कार्यक्रम तय है। वही उसके अनुसार काम शुरू हो गया है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने तो यहां तक कह दिया था कि वह एयरपोर्ट पर ही रोक लेंगे। अब तय कार्यक्रम के अनुसार बाबा धीरेंद्र शास्त्री 12 मई को ही पटना आ रहे हैं क्योंकि 13 से कार्यक्रम है। उनका कार्यक्रम पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ प्रांगण में होगा। यहां मंगलवार 2 मई को भूमि पूजन भी हो गया।
यह मठ प्रांगण पूरे 600 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें बाबा के हनुमत कथा प्रवचन के लिए तीन लाख स्क्वायर फीट का पंडाल बनाया जा रहा है। लगभग एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। भक्तों की गाड़ियों की पार्किंग के लिए 15 लाख स्क्वायर फीट में पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। इसकी तैयारी जोरों से की जा रही है। बाबा धीरेंद्र शास्त्री के आगमन एवं उनके सभी कार्यक्रम के बारे में आयोजन कर्ता के सदस्य शंकर सिंह ने बताया कि हम भंडारे का भी आयोजन है जो कथा विश्राम के बाद भंडारा कराया जाएगा इस भंडारे में देवकीनंदन महाराज के 1000 कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
वही बागेश्वर सरकार के आगमन को लेकर तैयारी का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह और पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इफ्तार पार्टी खा रहे हैं टोपी लगा रहे हैं राजद के लोग नमाज पढ़ रहे हैं यह लोग वोट के खातिर हिंदुओं को दबाव बनाकर बर्बाद करना चाहते हैं गांधी मैदान में मुसलमानों का धार्मिक कार्यक्रम हो लेकिन हिंदुओं का ना हो ये आने वाले समय में हिंदुओं एक एक पाई का हिसाब लेगी पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि पूरी तैयारी है आमजन राम भक्त हनुमान भक्त सब तैयार है बाबा के स्वागत के लिए लाखों की तादाद में यहां लोग नजर आएंगे वही बजरंग दल को कांग्रेस रोक लगा रही है कांग्रेस का बर्बाद हो रही है उसका नाश हो जाएगा और नाश हो रही है बजरंगबली का विरोध जो करेगा उसका नाश होगा नाश हो गया है।
श्री श्री 1008 श्री स्वामी सुदर्शना चार्य जी महाराज मठ के महंत ने कहा कि इस मठ का चुनाव उन्होंने किया है उनका हम लोग स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है 12 मई को कलश यात्रा निकाली जाएगी सभी लोग आमंत्रित है उनके स्वागत के लिए नौबतपुर के तरेत गांव पूरी तरह तैयार है।