रांची : झारखंड में बने ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण समारोह का रांची सांसद संजय सेठ ने विरोध किया है. सांसद सेठ ने कहा कि झारखंड में सभी ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर्स फंड से बने हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री के द्वारा अपने स्तर से इसका लोकार्पण किया जाना समझ से परे है.
संजय सेठ ने एक बयान जारी कर कहा कि कोरोना के विरुद्ध चल रही लड़ाई को अंतिम रूप देते हुए पीएम केयर्स फंड से देश भर में PSA Plant का निर्माण हुआ. इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री मंगलवार यानी सात अक्टूबर को करने वाले हैं. झारखंड में भी ऐसे 27 PSA का निर्माण पीएम केयर्स फंड से हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकार्पण तिथि से एक दिन पूर्व राज्य सरकार द्वारा लोकार्पण किया जाना समझ से परे है. आखिर मुख्यमंत्री करना क्या चाह रहे हैं? यह लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का अपमान है. जब राष्ट्रस्तर पर एक साथ सभी PSA का लोकार्पण होना तय हुआ तो फिर झारखण्ड सरकार के द्वारा ऐसा किया जाना, सीधे-सीधे पीएम का अपमान है. पीएम का अपमान जनता नहीं सहन करेगी. झारखंड सरकार एक तरफ केंद्र के द्वारा पैसा और संसाधन नहीं दिए जाने का रोना रोती है, तो दूसरी तरफ केंद्र के ही संसाधनों का खुद से लोकार्पण करके माल महाराज का मिर्जा खेले होली वाले कहावत को चरितार्थ कर रही है.
गौरी रानी की रिपोर्ट