PATNA: भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना के महावीर मंदिर के समीप गरीबों के बीच तिरंगा, जलेबी व चादर वितरित किया।
विवेक ठाकुर ने कहा की मोदी सरकार गरीब कल्याण के लिये संकल्पित है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के अपने संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पटना सदर में तिरंगा फहराया और लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने देश के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले के सपूतों को नमन किया।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट