रांची : झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर कड़ा हमला बोला. दीपक प्रकाश कांग्रेस के चिंतन शिविर में राहुल गांधी द्वारा संघ और भाजपा के संबंध में दिए बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी डूबती जहाज है. क्योंकि कांग्रेस के डीएनए में सत्ता के लिए देश का विभाजन है. कांग्रेस के डीएनए में लूट, भ्रस्टाचार और घोटाला है. कांग्रेस के डीएनए में लोकतंत्र की हत्या है. कांग्रेस के डीएनए में संवैधानिक संस्थाओं का अपमान है. कांग्रेस के डीएनए में परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद, संप्रदायवाद और आतंकवाद है. कांग्रेस के डीएनए में वोट बैंक के लिए तुस्टीकरण है.
दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड सहित पूरे देश का डीएनए कांग्रेस के डीएनए के खिलाफ है. जिसकी समझ कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन को खरीदने और बोली लगाने वालों को झारखंड पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है. झारखंड में गरीबी, पिछड़ापन, विस्थापन और पलायन की जिम्मेवार यदि कोई पार्टी है तो ओ कांग्रेस पार्टी है. उन्होंने कहा कि संघ और भाजपा की विचारधारा वहीं है जो विचारधारा भगवान बिरसा मुंडा और शहीद सिदो कान्हू की विचारधारा थी. इन महापुरुषों ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ झारखंड की संस्कृति, परंपरा और रीति रिवाज को बचाने के लिए लड़ी.
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता जानती है कि कैसे कांग्रेस की सत्ता के संरक्षण में झारखंड की सांस्कृतिक पहचान मिटाने की कोशिश की गई. कैसे गरीबी और अभाव में लोभ लालच देकर यहां के जनजाति समाज को अपनी संस्कृति से तोड़ा गया. जल, जंगल और जमीन लूट के साथ पहचान मिटाने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि संघ और भाजपा की विचारधारा ही है, जिसने सबका साथ और सबका विकास पर बल दिया और तुष्टिकरण किसी का नहीं किया.
भाजपा सांसद ने कहा कि आदिवासियों के विकास के लिए अलग जनजाति मंत्रालय बनाकर स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने ही जनजाति समाज को तेजी से विकास की मुख्यधारा में जोड़ने की सार्थक पहल की. भगवान बिरसा की जयंती पर राज्य का गठन करना, इसे देश भर में जनजाति गौरव दिवस घोषित करना यह भाजपा सरकार की ही सोच है. झारखंड की सांस्कृतिक पहचान को बढ़ाने वालों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार लगातार पद्म पुरस्कार से सम्मानित कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड के सांस्कृतिक पहचान को बचाते हुए राज्य को विकास के पहले सोपान पर पहुचाने का संकल्प केवल भाजपा ही पूरा कर सकती है.
गौरी रानी की रिपोर्ट