PATNA : BSSC अभ्यर्थियों का जबरदस्त प्रदर्शन कल देखने के लिए मिला. अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया. जिसके बाद बिहार की सियासत में जबरदस्त उबाल आ गया है. वहीं, लाठीचार्ज को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि, यह सब तो होते रहता है. लाठीचार्ज होना कोई बड़ी बात नहीं है. पहली बार लाठी चार्ज नहीं हो रहा है. कोई कानून तोड़ेगा तो उस पर लाठीचार्ज होगा।
अब इसको लेकर राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने जोरदार हमला करते हुए कहा कि, यह संवेदनहीन बयान बिहार में लगातार हो रहे हैं. पहले बीपीएससी का पेपर लीक हुआ और अब यह सचिवालय सहायक की परीक्षा का पेपर लीक हो गया. लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है और जब प्रदर्शन करने गए तो उन्हें बेरहमी से पीटा गया. अब जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसा बयान दे रहे हैं,
जिस प्रकार से नीतीश कुमार ने कहा था कि, जो पिएगा वह मरेगा उसी प्रकार की संवेदनहीनता का परिचय ललन सिंह दे रहे हैं कि लाठीचार्ज गलत नहीं है. साथ ही यह भी कहा कि, आपको तो प्रदर्शनकारी छात्रों को बुलाकर समाधान करना चाहिए था ताकि उनको प्रदर्शन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती लेकिन आप इस प्रकार का संवेदनहीन बयान दे रहे हैं. उसका खामियाजा आगे आने वाले दिनों में जनता दल यूनाइटेड को भुगतना पड़ेगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट