रांची : झारखंड की राजधानी रांची में गुरुवार को भाजपा सांसद संजय सेठ ने पुस्तक बैंक की स्थापना की. उन्होंने दिसंबर तक एक लाख पुस्तकों को पुस्तक बैंक में संग्रह कर जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. अरगोड़ा स्थित सांसद कार्यालय में प्रेसवार्ता कर उन्होंने लोगों से आग्रह भी किया है कि लोग इस पुस्तक बैंक में किताबों को दान दें.
सांसद संजय सेठ ने इसे लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया. लोगों से बढ़-चढ़कर पुस्तक दान करने को कहा. साथ ही साथ उन्होंने छठ महापर्व को लेकर कहा कि लोग कम संख्या में घाट में जाएं. कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
गौरी रानी की रिपोर्ट