रांची : झारखंड की राजधानी रांची के सांसद संजय सेठ ने एक बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की कमान संभालने के बाद से बजट का स्वरूप बिल्कुल बदल गया है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष का बजट अगले पच्चीस वर्षों के देश की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखकर बनाया गया है. जब आजादी की सौवीं वर्षगांठ पर देश हमारे सपनों का भारत बन चुका होगा. संजय सेठ ने कहा कि संसद के बजट सत्र के दौरान उन्होंने सदन से मांग की है कि वार मेमोरियल की तरह ही देश के स्वतंत्रता सेनानियों का भी एक मेमोरियल बने, ताकि आनेवाली पीढ़ी उनके योगदान को याद रख सकें.
हजारीबाग के बरही में कथित मॉबलिंचिंग की घटना पर उन्होंने कहा कि मामले की सीबीआई जांच कराकर फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए, ..और इसकी मांग उन्होंने सदन से भी की है. इसके अलावा स्थानीय सांसद ने झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने और रांची को रेल जोन बनाने की मांग भी दोहराई. सांसद ने कहा कि बजट के दूसरे सत्र में भी वे स्थानीय मुद्दों को सदन में गंभीरता से उठाने का काम करेंगे.
गौरी रानी की रिपोर्ट