रांची : बीजेपी सांसद संजय सेठ का आज राजधानी रांची में जन्मदिन मनाया गया. छात्र क्लब ग्रुप के तत्वावधान में झारखंड के पुत्र प्रसिद्ध समाजसेवी रांची लोकसभा के लोकप्रिय बीजेपी सांसद संजय सेठ का जन्मदिवस गरीब, जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर, डिटॉल और बैंडेज आदि सुरक्षा किट एवं ब्रेड, बिस्कुट एवं पौधारोपण एवं पौधावितरण कर मनाई गई.
महोत्सव का आयोजन भामा शाह नगर रिंगरोड सुकुरहुट्टू, कांके, बूटीमोड़ एवं कोकर में भाजपा नेता एवं क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, भाजपा नेता हरिनाथ साहू, महेश चंद्रा, कुमारी पूनम, युवराज पासवान, नीतू सिंह, पूजा सिंह, संजय साहू, शत्रुघ्न साहू और शानू कुमार महतो के नेतृत्व में संपन्न हुआ. क्लब एवं भाजपा के लोगों ने पौधारोपण एवं गरीबों के बीच में सांसद संजय सेठ के जन्मदिवस की खुशियां मनाई एवं सेठ के लंबी उम्र, स्वास्थ्य लाभ एवं सुखमय जीवन के लिए ईश्वर से कामना किए.
इसके पूर्व क्लब के लोगों ने सांसद के पिस्का मोड़ स्थित आवास में पुष्पगुच्छ भेंटकर उन्हें जन्मदिवस की बधाई दिए. इस मौके पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि सेवा ही धर्म है, प्रकृति ही ईश्वर है. जन्मोत्सव पौधारोपण कर ही मनाएं. पर्यावरण गीत के साथ महोत्सव की समापन की गई.
गौरी रानी की रिपोर्ट