रांची : भाजपा सांसद संजय सेठ ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायक सरयू राय और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता प्रकरण को लेकर कहा कि इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए. क्योंकि वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा प्रोत्साहन राशि के नाम पर अवैध निकासी के सबूत भी पेश किए हैं.
भाजपा सांसद ने कहा कि ऐसे में अगर मुख्यमंत्री बन्ना गुप्ता को बर्खास्त नहीं करते हैं. राज्यपाल रमेश बैस को इसे संज्ञान में लेते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता को बर्खास्त करना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका पूरे कोविड काल में संदेहास्पद रही है. इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए.
गौरी रानी की रिपोर्ट