PATNA: पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद मतदान करने अपने परिवार के साथ पहुंचे। पीएनटी कॉलोनी के सामुदायिक भवन स्थित मतदान केंद्र संख्या 8 में उन्होंने मतदान किया। मतदान वार्ड संख्या 25 पर मतदान करने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत की।
सांसद ने कहा इस बार प्रत्यक्ष रुप से मेयर का चुनाव हो रहा है और मैंने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। पटना और बिहार की जनता भी कर रही हैं। इस निर्णय से और अधिक दायित्व बढ़ेगा। जिम्मेवारी बनेगी । जनता के प्रति उत्तरदायित्व बढ़ेगी । जो भी विजयी होंगे उनके पर जिम्मेवारी होगी। पटना की साफ सफाई में बढ़िया से काम करें।
बिहार की राजधानी को और सुंदर बनाने की जरूरत है। अभी हमारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात हुई थी और अनिशाबाद से दीदारगंज टोल प्लाजा तक ऊपर से सड़क बनाने के डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया है। क्योंकि जाम काफी ज्यादा लगता है ।
पटना में बड़े-बड़े काम हो रहे हैं। खासतौर पर मेट्रो लाने में मेरी भूमिका रही हैं। अटल पथ की जमीन रेलवे मंत्री पीयूष गोयल से आग्रह करके ली गई। पटना में और काम करने की जरूरत है ।हम सभी मिलकर काम करेंगे जो नगर निगम में जीतेंगे वह उत्साह के साथ काम करें। इसके साथ ही सांसद ने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट