PATNA : केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह भी आज प चंपारण में जहाँ एनडीए की रैली में हुंकार भरेंगे। जिसको लेकर बीजेपी के तमाम नेता जोश में है। बता दें ,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर, बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा ,अमित शाह बिहार की धरती पर आ रहे हैं और बिहार के लोगों के बीच आज वह वार्ता करेंगे।
इसके साथ ही रामकृपाल यादव ने कहा इस रैली में अमित शाह , केंद्रीय बजट में किसानों के लिए जो कार्य हुआ है उस पर पटना में किसानों के बीच चर्चा होगी। वहीं महागठबंधन की पूर्णिया में रैली को लेकर बोले ,महागठबंधन के सभी घटक दल आज अपनी पूरी ताकत के साथ अपनी रैली को सफल बनाने की कोशिश कर रहे हैं मगर कोई फायदा नहीं होगा।
इस बयान को जारी रखते हुए रामकृपाल यादव बोले ,कुछ महीने पहले अमित शाह कि, जो बिहार में सभा हुई थी। उससे आधी में भीड़ भी रैली में नहीं जुटा पाएंगे. महागठबंधन ठगों का गिरोह है और यह जनता समझ चुकी है। इन की रैली सुपर फ्लॉप होने जा रही है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट