द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना कहर में हर लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इस बीच बिहार के सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी सोमवार को पहले दिन पायलट के रूप में दिल्ली से इंडिगो की 6126 फ्लाइट लेकर पटना पहुंचे. इस फ्लाइट में जो लोग यात्रा कर रहे थे वो काफी खुश नजर आए. राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि पैसेंजर्स में थोड़ा भय था, लेकिन मैंने उन लोगों को समझाया ये आपलोग को नया लग रहा होगा मैं तो पिछले दस साल से ऐसे ही पटना आता हूं. उन्होंने बताया कि आज से पटना के लिए विमान सेवा शुरू हुई हैं जिसका मैं कप्तान था, तो मैंने उन्हें ये महसूस कराने की कोशिश की सब बढ़िया है, आप स्वस्थ हैं, वातावरण अच्छा है और घबराने की कोई बात नहीं है.
बिहार में नहीं होंगे क्वॉरन्टीन
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बिहार सरकार ने अच्छी व्यवस्था कर रखी है, कोई क्वॉरन्टीन का नियम नहीं है, बिहार सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नही लिया था बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए सुबह में थोड़ा कन्फ्यूजन हुआ होगा, हमारी प्रत्यय अमृत से बात हुई थी, सिविल सर्जन ने ये शुरू किया था पर पटना डीएम ने इसे ठीक कर दिया और अब किसी यात्री को कोई परेशानी नहीं है.
एयरहोस्टेस की सहायता नहीं के बराबर
यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि पैसेंजर को नए तरीके से यात्रा करनी पड़ रही है और काफी नए मानक भी हैं, प्लेन में पैसेंजर्स को पानी भी खुद लेना पड़ रहा है. उनके पास कोई नहीं जाएगा, खाने पीने की व्यवस्था नहीं है. टॉयलेट का कम से कम इस्तेमाल करना है. पहली बार इस तरह से यात्रा करना लोगों को कठिन लग रहा है पर सरकार ने जो व्यवस्था की है वह ठीक है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का ये एक बड़ा निर्णय है कि आज से उन्होंने ये प्रारंभ करा दिया और अभी एक तिहाई फ्लाइट चल रही है. पटना हवाई अड्डे से यात्रियों का सबसे ज्यादा आना होता है तो मुझे लगता है कि ये अच्छा निर्णय है. राज्य सरकार ने भी अच्छी व्यवस्था की है और अभी एयर लाइन्स ने भी अच्छा काम शुरू किया है तो बदले हुए वातावरण में आगे देखिए क्या क्या होता है.