नई दिल्ली : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य में नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का सरकार के प्रस्ताव संबंधी विषय पर राज्यसभा में प्रश्न उठाया. सदन में जवाब देते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने बताया कि झारखंड सरकार द्वारा नए केंद्रीय विद्यालय खोलने संबंधी कोई प्रस्ताव अभी नहीं भेजा गया है.
दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में अभी 41 केंद्रीय विद्यालय विभिन्न जिलों में संचालित हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय देश भर में शिक्षा के समान कार्यक्रम प्रदान करके रक्षा क्षेत्र, अर्द्ध सैनिक बल, केंद्रीय स्वायत्त निकायों, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों और केंद्रीय उच्चतर शिक्षण संस्थानों सहित केंद्र सरकार के स्थानांतरित कर्मचारियों के बच्चों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने केलिए खोले जाते हैं. साथ ही जब भारत सरकार के विभागों, मंत्रालयों या राज्य सरकार के द्वारा केंद्रीय विद्यालय खोलने की प्रतिबद्धता व्यक्त की जाती है.
गौरी रानी की रिपोर्ट