द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी आज बिहार की राजधानी पटना पहुंच चुके हैं. मनोज तिवारी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे. पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी एमपी और दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि वे दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों और शहीद सुनील सिंह के परिवार वालों से मुलाकात करने आए हैं.
सुशांत सुसाइड केस की होगी जांच
बीजेपी सांसद और दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि सुशांत को ऐसे खोकर हम चुप नहीं बैठेंगे, हमने भी जांच की मांग की है, जांच हो रही है. मनोज तिवारी ने कहा कि जो भी इसके पीछे होगा वो जल्द उसका चेहरा सामने होगा.

आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार (14 जून) को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वह 34 वर्ष के थे. बड़े पर्दे पर राजपूत की आखिरी फिल्म नितेश तिवारी निर्देशित ”छिछोरे थी. सुशांत सिंह के सुसाइड के बाद कई तरह के कयासों का बाजार गर्म है कि आखिर सुशांत ने सुसाइड क्यों किया. पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है कि सुशांत सिंह पर क्या किसी ने दबाव बनाया था.
उपेंद्र कुमार और देवाशीष कुमार की रिपोर्ट