द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे में कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी के साथ चल रहा है. जेडीयू के नेता अजय आलोक के परिवार वाले कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. डॉ. अजय आलोक ने खुद ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है. वहीं दरभंगा से बीजेपी के विधान पार्षद सुनिल सिंह को भी कोरोना हो गया है. उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है.
अजय आलोक ने बताया है कि उनकी पत्नी, बेटी और बेटा तीनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद को भी कोरोना पॉजिटिव मानते हुए होम क्वॉरेंटाइन में रखने का फैसला किया है. पिछले पांच दिनों से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं दिखे हैं, लेकिन अगले टेस्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.
डॉ. अजय आलोक का घर पटना के बोरिंग रोड इलाके में श्रीकृष्णापुरी मोहल्ले के अंदर है. श्रीकृष्णापुरी पार्क के ठीक सामने उनका आवास है. कोरोना संक्रमण के बारे में अजय आलोक ने जिस तरह खुद जानकारी साझा की है वह बताता है कि कोरोना के लेकर लोग अब कितने गंभीर हैं और साथ ही साथ जानकारी साझा कर वह दूसरों को भी सुरक्षित रखना चाहते हैं.
बिहार के राजनीतिक गलियारे में कोरोना वायरस लगातार अपना दायरा बढ़ा रहा है. अब भारतीय जनता पार्टी के विधान पार्षद सुनील सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सुनील सिंह दरभंगा से आते हैं.
स्थानीय निकाय क्षेत्र से विधान परिषद चुनकर आने वाले सुनील सिंह की तबीयत पिछले दिनों खराब हुई थी जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट सैम्पल लिया गया. अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एमएलसी सुनील सिंह के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें पटना एम्स में एडमिट कराया गया है जहां उनकी स्थिति खराब है.