PATNA : बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है और तीसरे दिन भी बीजेपी के विधायकों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सदन के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गाड़ी जैसे ही पहुंची उन्हीं के सामने सभी विधायकों ने जोरदार नारेबाजी करनी शुरू कर दी. इसके साथ ही बीजेपी के नेताओं का कहना था कि, जब तक सरकार माफी नहीं मांगेगी तब तक सदन चलने नहीं देंगे.
बता दें कि, जहरीली शराब से हुए मौत को लेकर विधानसभा की शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा देखने को मिल रहा है. बीजेपी के तमाम विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने ही हाय-हाय के नारे लगाने लगे. बता दें कि, सदन की बेल बज चुकी है लेकिन कोई भी सदन में बीजेपी के विधायक नहीं जा रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने ही बीजेपी के विधायकों द्वारा नारे लगाए गए और इसके साथ ही उनसे इस्तीफे की मांग की गई.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट