द एचडी न्यूज डेस्क : भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल आजकल हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. आज फिर बिहार विधानसभा के बाहर अफसरशाही पर जमकर बरस पड़े. हरिभूषण ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में पूरी तरह से पूरा तंत्र करप्शन में डूबा हुआ है. अफसरशाही हावी है, अधिकारी लूटने में लगे लगें हैं. हमें कहने का अधिकार है, सिस्टम बर्बाद हो चुका है.
भाजपा विधायक ने नीतीश सरकार और अफसरशाही पर गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दिया है. हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बिहार पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस ने उनके रिश्तेदार से पैसा लिया है. मुजफ्फरपुर एसपी से जब फोन कर जानना चाहा तो उन्होंने मुझ पर ही राजनीति करने का आरोप लगा दिया. बिहार में अफसर शाही हावी है. अगर नहीं सुधरे तो हालात बद से बदतर हो जाएगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट