रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज 9वां दिन है. नौवें दिन भी भाजपा विधायकों का सदन के बाहर प्रदर्शन जारी रहा. राज्य में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया. राज्य में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी अपने समर्थकों के साथ सदन के बाहर प्रदर्शन करते दिखे.
रिम्स सहित सभी मेडिकल कॉलेजों के ओपीडी में इलाज कराने आने वाले मरीजों को बैरंग लौटना पड़ रहा है. साल 2016 से 2019 तक सातवें वेतनमान की लंबित राशि अभी तक रेजिडेंट डॉक्टरों को नहीं मिली है.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने माना कि आंशिक नुकसान जरूर हो रहा. लेकिन इस विषय पर विचार किया जा रहा है जल्द ही इसका निराकरण होगा. वहीं विपक्ष के नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर सदन के बाहर हंगामा किया. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सब भगवान भरोसे है.
गौरी रानी की रिपोर्ट