द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है. अब तो कोरोना ने सियासी गलियारे में एंट्री कर दी है. राजद के सीनियर नेता रघुवंश प्रसाद के बाद अब बीजेपी के एक विधायक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
दरभंगा के जाले से बीजेपी के विधायक जीवेश मिश्रा को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस खबर के बाद हड़कंप मच गया है. दरभंगा सिविल सर्जन ने इसकी पुष्टि की है.
सिविल सर्जन ने बताया कि जाले विधानसभा सीट से भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा और उनके ड्राइवर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद दोनों को दरभंगा से पटना एम्स रेफर कर दिया गया है. बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग विधायक के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने में लग गई है. यह पता लगाए जाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर बीजेपी विधायक और उनके ड्राइवर ने किन किन लोगों से मुलाकात की है.
बिहार में कोरोना महामारी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इस बीमारी से बिहार में अब तक 50 से अधिक मौतें हो गई हैं वहीं बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या भी साढ़े सात हजार के पार चली गई हैं. बता दें कि इससे पहले आरजेडी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद से वे पटना एम्स में ही इलाजरत हैं. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. निमोनिया में सुधार हुआ है और ब्लड शुगर और बीपी भी कंट्रोल में है.