द एचडी न्यूज डेस्क : होली के बाद आज फिर से बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है. बिहार में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सदन के अंदर जोरदार हंगामा किया. जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मीडिया से बातचीत की. सदन की शुरूआत से ही विपक्ष का हंगामा जारी है.
बीजेपी नेता ने कहा कि ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा की बिहार में जहरीली शराब से नहीं बल्कि बीमारी से मौत हुई है. बचौल ने आगे कहा कि बिहार सरकार इन सब चीजों पर ध्यान देती है. इतना ही नहीं उन्होंने वीआईपी प्रमुख व मंत्री मुकेश सहनी पर भी हमला करते हुए कहा कि नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. बाकी बोचहां की जनता तय करेगी. बोचहां सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर मुकेश सहनी की पार्टी की ओर से उम्मीदवार उतारा गया है.
आपको बता दें कि मुकेश सहनी के द्वारा उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी के खिलाफ लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा था. जब बिहार के बोचहां सीट पर उपचुनाव की बारी आई तो बीजेपी ने वीआईपी को यह सीट नहीं देते हुए वहां से अपना उम्मीदवार उतार दिया. जिसके बाद से बिहार की सियासत गरम है. लगातार मुकेश सहनी पर सियासत का तलवार लटका हुआ दिखायी दे रहा है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट