द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यलय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. दीघा से बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने प्रेसवार्ता की. उनके साथ कई और नेता भी मौजूद रहे. बीजेपी द्वारा आयोजित सामाजिक न्याय पखवारा में आयोजित कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी. संजीव चौरसिया ने कहा कि कुपोषण से भारत को मुक्त करने को लेकर केंद्र सरकार के कार्यक्रम की जानकारी दी.
बीजेपी विधायक ने कहा कि देश को 2022 तक कुपोषण मुक्त करने को लेकर केंद्र सरकार काम कर रही है. मिशन इंद्रधनुष के तहत गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों की स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है. जननी योजना के तहत छह हजार रुपए गर्भवती महिलाओं को दी जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि 13 लाख 99 हजार आंगनबाड़ी केंद्र कार्यरत है. 13 लाख 20 हजार आगनबाड़ी सेविका कुपोषण को दूर करने के लिए कार्य कर रही है. पार्टी के कार्यकर्ता कुपोषण मुक्त अभियान में सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दे रहे हैं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट