द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने एक बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि मुझे जान से मारने की धमकी मिली है. क्योंकि कुछ दिन पहले मैंने कहा था कि खुले में नमाज नहीं पढ़ना चाहिए. इसको लेकर बिहार में भी मुस्लिम समाजों में गुस्सा देखा गया था. आज उन्हें शाम सात बजे फोन कर जान से मारने की धमकी आई है. जो कि नंबर विदेश का बताया जा रहा है.
हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है. क्योंकि मैंने कुछ दिन पहले यह बयान दिया था. उसी बयान को लेकर यह धमकियां मुझे दी जा रही है.
भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर जो आपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. दरअसल, बीते बुधवार को हरिभूषण ठाकुर को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से फोन आता है. जिससे उन्हें धमकियां दी जाती है कि वह अपना मुंह बंद रखें. साथ ही साथ उनके खास समर्थक जो मधुबनी में रहते हैं उनके दुकान में भी कल ही लूट हो जाती है. इस पूरे मामले को लेकर हरिभूषण ठाकुर ने बातचीत करते हुए क्या कुछ पूरा मामला बताया है.
वहीं जब हरी भूषण ठाकुर सचिवालय थाने पहुंचे. पूरे मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट लिखवायी. उसके बाद बाहर निकलते हुए एक बार फिर मीडिया से बातचीत की. मीडिया को हरिभूषण ठाकुर ने पूरा मामला बताया. साथ ही साथ अब वह मधुबनी जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शुक्रवार को मधुबनी का दौरा भी है. ऐसे में वही हरिभूषण ठाकुर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और पूरे मामले की जानकारी भी देंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट