PATNA : बिहार में अपराधी इस कदर बेखौफ है कि राज में अपराधियों से आम से लेकर खास तक परेशान हैं।बता दें , राज्य में आए दिन लूटपाट, हत्या, अपहरण सहित अन्य अपराधिक घटनाओं से जुड़ी खबरें सामने आतीं है। मानों ऐसा लगता है कि जंगलराज फिर से वापस आ गया है। दरसरल मामला अपराधियों ने विधायक को धमकी दी है
आपको बता दें कि ,नरकटियागंज से भाजपा विधायक रश्मि वर्मा अपराधियों ने धमकी दी है। अपराधियों द्वारा विधायक को धमकी दी है. जिसका का ऑडियो वायरल हो रहा है। अपराधियों ने विधायक को चुनौती दी है अब पिस्टल नहीं सीधा एके-47 और कार्बाइन चलेगा। ताकत है तो रोक लो और लगवा लो प्रशासन का जोड़। धमकी मिलने के बाद नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है। एतिहात के तौर पर विधायक की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट