PATNA : बिहार में लगातार बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर जंगलराज वापसी की बात कही जा रही है। इतना ही नहीं बिहार में अपहरण की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. बिहटा में छात्र के अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी जा रही है। जिसको लेकर आज सदन के अंदर भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने योगी मॉडल लागू करने की मांग भी कर रहे हैं।
बता दें कि ,बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि, नीतीश मॉडल खराब नहीं है, लेकिन बढ़ते अपराध के मामले में योगी मॉडल ज्यादा कारगर है। और नीतीश कुमार तो अच्छे इंसान हैं ,उन्हें यह मॉडल जरूर लागू करना चाहिए ताकि बढ़ते अपराध पर नियंत्रण लगाया जा सके।
इसके साथ ही सदन के अंदर जायसवाल ने कहा कि, 2005 से 2010 तक जिस प्रकार से कार्रवाई हुई और इसका असर दिखा फिर से हम लोग नीतीश कुमार से मांग कर रहे हैं कि, योगी मॉडल ही क्यों न हो अपराधियों के लिए लागू करें.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट