PATNA : आनंद मोहन की रिहाई आज सुबह ही हो गई है। लेकिन सियासत अभी भी गर्म है। सरकार एक दूसरे पर हमलावर है। ऐसे में आपको बता दें बीजेपी एमएलए नीरज बबलू का बयान सामने आ रहा है। उन्होंने आनंद मोहन के साथ 26 लोगो को छोड़ा पर सरकार से सवाल करते हुए कहा कि ,सरकार से मेरा सवाल कई कैदी और जेल में बंद है जिनकी सजा पूरी हुई और अभी भी जेल में है।
हालांकि सरकार का काम होता था। 26 जनवरी और 15 अगस्त के दिन सजा पूरी करने वाले कैदियों को रिहा करते थे। जो अब नहीं हो रहा है। आनंद मोहन को भी जो रिहा किया गया वह सजा की अवधि से ज्यादा समय जेल में बिताने के बाद किया गया। आपको बता दे कि ,उम्र कैद की सजा पूरी कर आनंद मोहन आज सुबह सुबह जेल से रिहा हो चुके है।जिसके बाद उनके परिवार में खुशियाँ तो आ गई है लेकिन सियासत अभी भी गर्म है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट