द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना महामारी ने किसी आम या ख़ास में फर्क नहीं किया है. सीएम नीतीश की भतीजी कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद सीतामढ़ी में बीजेपी की एक महिला विधायक भी पॉजिटिव पाई गई हैं. इतना ही नहीं उनके पति और पूर्व विधायक भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. इस परिवार के कुल सात लोग कोरोना संक्रमण से प्रभावित हैं.
गायत्री देवी परिहार भाजपा से विधायक हैं. वहीं, इनके पति राम नरेश यादव विधायक रह चुके हैं. पति राम नरेश यादव ने ही अपनी पत्नी गायत्री देवी को खड़ा किया था. बताया यह भी जा रहा है कि कोरोना की लिस्ट में गायत्री देवी के देवर और बॉडीगार्ड भी शामिल हैं.
फिलहाल विधायक और उनके पति के संपर्क में आए लोगों की जानकारी ली जा रही है. सभी का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा. सीतामढ़ी में कोरोना के कुल 157 मरीज पाए जा चुके हैं. और मरने वालों की संख्या सात हो गई है.