PATNA :तमिलनाडु के घटना को लेकर आज भी बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन भी हंगामेदार रहा है। बता दें बीजेपी तमिलनाडु के घटना पर हमलावर होते हुए कहा कि, मजदूर को मारा पीटा जा रहा है लेकिन बिहार की सरकार कान में रुई लेकर सोई हुई है. हद तो तब हो जाती है जब बिहार के डिप्टी सीएम चार्टर प्लेन से जाते हैं और केक काटते हैं मिठाई खाते हैं.
इतना ही नहीं हरिभूषण ठाकुर बचौल ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए बोले , मजदूरों के संवेदना के प्रति एक शब्द नहीं बोलते हैं यह निंदनीय है सरकार लीपापोती में लगी हुई है और हमको आज भी मजदूरों से बातचीत हुई है वह डरे हुए हैं सहमे हुए हैं. घरों से नहीं निकल रहे हैं इसलिए सरकार अभिलंब कार्यवाही करें।निश्चित रूप से लीपापोती का प्रयास है वहां के लोगों ने ही बताया है कि ,हमारे इलाके के भी मजदूर है उनसे भी बात हुई है और बिहार के मजदूर डरे हुए हैं.
वहीं जेडीयू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर कहा कि, ललन सिंह और नीतीश कुमार उर उर के नागालैंड जाते थे लगता था कि पृथ्वी को पलट देंगे। लेकिन नागालैंड के जनता ने इन लोगों को आइना दिखा दिया है और उससे भी बुरा हश्र बिहार में होगा।खत्म हो चुकी है आने वाले चुनाव में जेडीयू नाम का कोई चिड़िया नाम का पार्टी नहीं रहेगा जेडीयू जिसके साथ रहेगा उसका बुरना तय है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट