द एचडी न्यूज डेस्क : बांका के कटोरिया विधानसभा के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम सड़क दुर्घटना में मुंगेर जिले के बरियारपुर में गंभीर रूप से जख्मी हो गई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें भागलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार डॉ. अमर कुमार के द्वारा किया गया. फिलहाल चिकित्सक के अनुसार विधायक खतरे से बाहर बताया जा रहे हें.
कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. निक्की हेम्ब्रम अपने गृह क्षेत्र से रविवार की रात पटना के लिए निकली थीं. मुंगेर जिला के बरियारपुर में उनकी कार को एक ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी. जिसमें विधायक का एक पैर और एक हाथ टूट गया है. ट्रक की जोरदार टक्कर की वजह से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए भागलपुर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. घटना की सूचना कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के समर्थकों को मिलते ही उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में समर्थक भागलपुर पहुंचे और उनका हाल चाल जाना.
विधायक के करीबी लोगों ने बताया कि पटना पहुंचने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे खुद उनकी चिकित्सक की निगरानी में इलाज करवा रहे हैं, फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. मालूम हो कि डॉक्टर निक्की हेंब्रम कटोरिया से पहली बार भाजपा विधायक निर्वाचित हुई थी. इसके पूर्व उनके ससुर सोनेलाल हेंब्रम कटोरिया से भाजपा विधायक रहे चुके हैं. दुर्घटना के बाद समर्थक जल्द स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट