RANCHI :विधानसभा बजट सत्र के 13 वें दिन भी भाजपा सदन के बाहर सरकार को घेरने में लगी है.विपक्षी दल के सभी विधायक हाथों में तख्ती लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है. इस दौरान नियोजन नीति,अवैध खनन,शराब घोटाला सहित अन्य मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर रही.
मुख्य सचेतक विपक्षी दल बिरंची नारायण ने कहा कि ,हम हंगामा नहीं कर रहे है.हम शराब घोटाले पर बात कर रहे है,नियोजन नीति पर सवाल पूछ रहे है.विपक्ष होने के नाते हम इन सवालों को पूछते रहेंगे जब तक सरकार की ओर से जवाब ना मिल जाये.उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगार है लेकिन सत्ता में बैठे लोग चैन की नींद में है.जब यह सवाल हम सदन में पूछते है तो इसे हंगामा बोला जाता है अगर यह हंगामा है तो हम विपक्षी दल होने का दायित्व निभाते रहेंगे.
वहीं भवनाथपुर विधायक भानु प्राप्त शाही ने कहा कि ,छात्र को बरगलाया जा रहा है.उन्हें धमका कर उनके आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रहे है.छात्र को तीन साल से सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है.अब छात्र 2024 में सरकार को दिखाएंगे की उन्हें रोजगार क्यों नहीं दिया.
साथ ही विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि, यह सरकार गूंगी बहरी है.ना जनप्रतिनिधियों की बात सुनती है ना ही जनता की.लेकिन इस बहरी सरकार को हम जगा कर रहेंगे.यह सरकार युवाओं को रोजगार देने में फेल साबित हुई है.आज तक नियोजन नीति नहीं बना सकी.2024 में सरकार को यहां के युवा उखाड़ फेखेंगे.
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट