द एचडी न्यूज डेस्क : हनुमान चालीसा के पाठ पर अब बिहार में भी सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने जदयू पर बड़ा निशाना साधा है. बचौल ने कहा कि बिहार के कई जिलों में खुलेआम हनुमान चालीसा नहीं पढ़ सकते हैं. बिहार के किशनगंज, जोकीहाट, दरभंगा, बिस्फी और मधुबनी जिले में आप हनुमान चालीसा नहीं पढ़ सकते हैं.
बीजेपी विधायक ने कहा कि कश्मीर फाइल्स की तरह बिहार फाइल्स भी बन सकता है. हम गठबंधन में हैं, सेकुलरिज्म के कारण ऐसा हो रहा है. बिहार में कब्रिस्तान की घेराबंदी की जा रही है. श्मसान के लिए कुछ नहीं हो रहा है. बिहार के कई जिले और प्रखंड में हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं.
हरिभूषण ठाकुर ने आगे कहा कि वोट के लालच में लोग इफ्तार पार्टी में शामिल हो रहे हैं. देखते हैं नवरात्र के फलाहार में कौन-कौन शामिल होते हैं. जब बिहार में हमारी सरकार बनेगी, हर जगह हनुमान चालीसा पढ़ा जाएगा. जिस प्रकार हनुमान जी ने रावण की लंका जलाई. उसी प्रकार बिहार और देश के ऊपर मंडरा रहे रावण रूपी राक्षस को जला दिया जाएगा.
यह भी देखें : https://youtu.be/e4w2xA6zUNo
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट