रांची : रामनवमी जुलूस को लेकर हजारीबाग में धारा-144 लागू की जाए. इसी को लेकर हजारीबाग से भाजपा के विधायक मनीष जयसवाल और जामतारा से कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी आमने-सामने होते दिख रहे है. झारखंड विधानसभा के बाहर दोनों नेताओं ने बयान दिए हैं. बता दें कि दो अप्रैल से रामनवमी का पर्व शुरू हो रहा है.
आपको बता दें कि इरफान अंसारी ने कहा कि क्या चाहते हैं आप रामनवमी जुलूस निकालने से झारखंड जलेंगे, यह हरगिज नहीं होना चाहिए. इसमें भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता माहौल को बिगाड़ने का काम करते हैं. इस पर मनीष जायसवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इरफान अंसारी लॉक एंड मेकर नहीं है जो उनके बोलने से कुछ होगा. सिर्फ मौजूदा सरकार तुष्टीकरण की राजनीति हजारीबाग में करना चाहती है.
गौरी रानी की रिपोर्ट