द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार बीजपी प्रदेश कार्यालय में आज अमर शहीद रणधीर वर्मा स्मृति दिव्यांग मिलन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा और मंत्री रामसूरत राय ने मीडिया को संबोधित किया. मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजप्रताप यादव पर जमकर निशाना साधा.
मंत्री जीवेश ने कहा कि तेजप्रताप यादव दावा करके पलट जाते हैं, बड़े पलटूराम हैं. तीन बार वो पार्टी बनाने निकल चुके हैं. राजद के प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी से निकालने लगते हैं. तेजप्रताप सुबह बोलते हैं, शाम को पलट जाते हैं. उन्होंने क्या बोला है, उस पर नोटिस लेने की आवश्यकता नहीं है. वहीं मंत्री रामसूरत राय ने राजद और तेजप्रताप यादव पर हमला किया. उन्होंने कहा कि जो शामिल होता है, वह पहले से नहीं बोलता है. विपक्ष कभी जिंदगी में भरोसा नहीं किया है. विपक्ष हमेशा सत्ता के गलियारे में आना चाहता है. एनडीए में टूट विपक्ष नहीं कर सकता. एनडीए इंटैक्ट है. साथ में है, सरकार पांच साल तक चलेगी.
जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया है. दिव्यांग खिलाड़ी सम्मान समारोह में कहा कि तेजस्वी दिव्यांग पॉलिटिशियन है. पूर्व की सरकारे ने क्यों नहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया. उनके पिता लालू यादव तत्कालीन सरकार में मंत्री थे. लेकिन तेजस्वी यादव कुछ भी नहीं बोलते हैं. तेजस्वी यादव के डबल इंजन की सरकार के मामले पर कहा कि तत्कालीन सरकार में रेल मंत्री लालू यादव ड्राइवर की भूमिका में थे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट