द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के अटल सभागार में बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल सहित तमाम विधायक मौजूद थे. वहीं बैठक में विधानसभा सत्र में विरोधी के जबाब देने पर रणनीति बनी.
वहीं पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि आम आदमी बस और गाड़ियों में नहीं चलता है. इसलिए इससे ज्यादा आम आदमी के जीवन पर फर्क नहीं पड़ता है. वहीं बढ़ते मूल्य से ज्यादा चिंता विरोध करने वाले नेताओं को है. वहीं जनता त्रस्त नहीं है बल्कि उनकी आदत हो गई है महगाई में जीने की.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट